Tuesday 2 August 2016

website बना के लाखो-करोड़ों कमाए



Facebook, Google, Amazon, Flipkart, OLX – ये सब उन websites के नाम है जिन्होंने अरबो-खरबों रूपए सिर्फ और सिर्फ Internet के माध्यम से कमाए है! Internet के पास करोड़ों users है, और उसी कारण Internet इतनी बड़ी कमाई करवाता है!
अब सवाल ये आता है, की एक website या blog कैसे बनाये!
Website या blog बनाने से पहले आपको कुछ छोटी छोटी चीजो के बारे में जानना होगा, जैसे Domain या Hosting क्या होता है?


Domain: आपकी website का पता होता है! अगर किसी को आपकी website पे जाना होगा, तो उसको आपका पता type करना होगा! ये बिलकुल हमारे घर के पते की तरह ही होता है!

Hosting: पता आपके घर, ऑफिस या किसी भी जगह का होता है! उसी तरह Hosting भी एक घर है जिसका कोई domain है!


एक website बनाने के लिए आपको घर भी चाहिये और पता भी!
घर = Hosting
पता = Domain


कंपनिया आपको hosting(घर) और पता किराये पे देती है, आपको चार्ज महीने या फिर साल के हिसाब से देना होता है! Hostgator, Godaddy, Bluehost जैसी famous कंपनीया आपको घर और पता देती है!


Domain में आपको मिलता है – एक पता
जैसे – www.book.com

www(world wide web) – ये एक network जाल होता है, जो पूरी दुनिया में फैला होता है! इसी को Internet भी कहते है! जिसका काम होता है डाटा का आदान प्रदान करना!

book – आपके पते का नाम है! (आप अपनी इच्छा से कोई भी नाम रख सकते है—ये बस समझाने के लिए है)

.com – ये extension होता है! ये बताता है की आपकी website किस type की है:  com = communication
                                                            in = information
                                                         net = network


Hosting में मिलता है घर, और उस घर में आपको storage space, emails और भी एक दो चीज मिलती है! आपको अपने जरुरत के हिसाब से घर select करना होता है! Basically, अपने घर में आप चीजे रख सकते है, जैसे की images, files, information etc.



अगर आप blog बना रहे है तो उसमे आपको एक simple hosting लेनी होगी! अगर कोई ऑनलाइन बिज़नस है तो उसके लिए अलग स्पेशल hosting बनी हुई है! आपका घर(hosting), आपके काम पर depend करता है!


अब आगे आपको Website पूरी तरह से बना ने के लिए, internet languages का सहारा लेना पड़ेगा जैसे: HTML, java script, CSS!


अगर आपको programming नही आती तो आप CMS tool का use कर सकते है, ये tool आपको हर तरह की website बनाने में मदद करेगा! और सबसे चलन में जो CMS है, वो है Wordpress! आप wordpress से कैसी भी website बना सकते है, बस आपको क्लिक करना है mouse से! ये बिलकुल free to use है!


अगर आप free में blog बनाना चहाते है, जो आप BLOGGER का use कर सकते है! आपको domain और hosting ये free में उपलब्द करवाएगा! बस आपको, एक google account बनाना होगा (जो भी free में बन जाएगा)!

Blogging से आप लाखो में कमा सकते है! और website की तो कोई सीमा ही नही है!

Blogging और website:
Blogging information देती है!
Website service देती है!

अब इन दोनों में से आपको देखना है आपको kya देनी है, information या service!

1 comment:

  1. Nyc akash keep it up bro....tu bht aaga jayaga isma...

    ReplyDelete